
नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक ऐसी बाइक बनाई है, जो स्टैंड-लेस है, और यह बगैर स्टैंड के खडी भी रहती है। धांसू लुक वाली यह बाइक बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी है, जिसे मॉडिफाई करके स्टैंड-लेस बनाया गया है। इसे रूस के कस्टमाइजर झीलर्स गैरेज ने कस्टमाइज्ड किया है। बाइक के एल्यूमीनियम फ्रेम को इस तरह से कस्टमाइज्ड किया गया है कि वह अपने बेली पैन पर टिकी हुई है। बाइक के कंट्रोल पैनल पर लगे नुमैटिक स्चिच से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इस तरह की बाइक में कोई भी स्टोरेज कम्पार्टमेंट की उम्मीद नहीं करेगा, लेकिन इसमें यह सुविधा है। बाइक के टेल में स्लाइड आउट कम्पार्टमेंट है, जिसमें फोन के लिए चार्जिंग सॉकिट की भी सुविधा है। बाइक के हेडलैम्प और टेललैम्प को फ्रेम में इंटीग्रेड किया गया है। फ्यूल टैंक पर कई बटन दिए गए हैं, जो लाइट समेत अन्य कंट्रोल के लिए हैं।बीएमडब्ल्यू की इस कस्टमाइज्ड बाइक में इंजन को छोड़कर बाकी सबकुछ झीलर्स गैरेज ने इन-हाउस डिजाइन किया है और बनाया भी है। इनमें फाइनल ड्राइव आर्म और फ्रेम के पार्ट शामिल हैं।