YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

रॉयल एनफील्ड प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो करेगी अपडेट -350सीसी वाली बाइक्स के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी 

रॉयल एनफील्ड प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो करेगी अपडेट -350सीसी वाली बाइक्स के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी 

नई दिल्ली । रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी 350सीसी वाली बाइक्स के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाली है, जिनमें बुलेट 350, क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 शामिल हैं। यह कंपनी अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को बड़े स्तर पर अपडेट करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड कई नई मोटरसाइकल्स पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है नई मोटरसाइकल में 650 सीसी की एक स्कैम्बलर बाइक है। रॉयल एनफील्ड की 650सीसी लाइनअप में फिलहाल दो बाइक हैं। इनमें इंटरसेप्टर 650 स्ट्रीट बाइक, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। बीएस6 इंजन को छोड़कर इन दोनों बाइक में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। दूसरी ओर, 650सीसी वाली स्क्रैम्बलर बाइक इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से सस्ती हो सकती है। इन दोनों वजहों से माना जा रहा है कंपनी 650सीसी की स्क्रैम्बर बाइक लॉन्च करेगी। 650सीसी वाली स्क्रैम्बलर बाइक की स्टाइलिंग कुछ हद तक रेट्रो बाइक जैसी होगी। इसमें एलईडी लाइटिंग, अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर जैसे मॉडर्न फीचर मिलेंगे। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स को पिछले साल 2018 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक कंपनी 25,356 यूनिट इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक की बिक्री कर चुकी है। ये दोनों बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी-कपैसिटी बाइक बन सकती हैं। 650 ट्विन्स में बीएस 6 कम्प्लायंट 648सीसी, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.8बीएचपी का पावर और 52 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 650 ट्विन्स की बात करें, तो बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद अब इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपये और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपये के बीच है। 
 

Related Posts