
भारत की दवा बनाने वाली प्रमुख कंपनी बायोफार्मास्युटिकल बायोकॉन अपना दवा पदार्थ कारोबार बेचने जा रही है। बायोकॉन दवा पदार्थ कारोबार को 33.34 करोड़ रुपए के सौदे में अपनी ही सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को स्थानांतरित करेगी। बायोकॉन के निदेशक मंडल ने बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1978 में शुरू हुई बायोकॉन का कारोबार 120 से अधिक देशों में मौजूद है। बायोकॉन अपने बायोसिमिलर उत्पाद कई उभरते बाजारों में थोक और सूत्रीकरण दोनों रूपों में बेचती है। इसके अलावा बायोकॉन की सहायक कंपनी सिंजीन इंटरनेशनल एकीकृत एंड-टू-एंड दवा की खोज और विकास सेवाएं देती है।