
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में जैगवार लेंडरोवर कंपनी ने 2020 जैगवार एफ- टाइप प्रस्तुत की है। इस शानदार स्पोर्ट्स कार को कूप और कन्वर्टिबल, दोनों बॉडी स्टाइल में बाजार में उतारा गया है। जैगवार एफ- टाइप फेसलिफ्ट की कीमत 95.12 लाख से 2.41 करोड़ रुपये के बीच है। नई जैगवार एफ-टाइप कुल 9 वेरियंट्स में उपलब्ध है, जिनमें 6 कूप और 3 कन्वर्टिबल मॉडल हैं। जैगवार एफ- टाइप में दो इंजन ऑप्शन हैं। इनमें एक 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 296 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन है, जो दो आउटपुट में उपलब्ध है। वी8 इंजन के एक वर्जन में 444 बीएचपी की पावर और 580 एनएम टॉर्क, जबकि दूसरे वर्जन में 567 बीएचपी की पावर और 700 एनएम टॉर्क मिलता है।नई जैगवार एफ-टाइप का 2.0-लीटर इंजन के साथ आने वाला मॉडल 5.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 444 बीएचपी पावर वाला इंजन 4.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा है। सबसे पावरफुल 567 बीएचपी पावर वाला इंजन 3.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है। अपडेटेड जैगवार एफ-टाइप का फ्रंट लुक पुराने मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है। इसमें नई और बड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, स्लिम पिक्सल एलईडी हेडलाइट्स, नया क्लैम-शेल बोनट और बड़े इंटेक्स के साथ रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। नई जैगवार एफ-टाइप के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं, जो कैबिन को फ्रेश और ज्यादा प्रीमियम फील देते हैं। जैगवार का दावा है कि अब एफ-टाइप में और ज्यादा हाई-क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। कार में 12.3-इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस स्पोर्ट्सकार की एलईडी टेललाइट्स पहले मुकाबले अब ज्यादा स्लिम हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले अपडेटड जैगवार एफ-टाइप का ओवरऑल लुक ज्यादा स्पोर्टी और अट्रैक्टिव है।