YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

‎वितारा ब्रेजा के नए मॉडल को मिला अच्छा प्र‎तिसाद -बुकिंग 21,500 यूनिट पार

‎वितारा ब्रेजा के नए मॉडल को मिला अच्छा प्र‎तिसाद -बुकिंग 21,500 यूनिट पार

नई दिल्ली । आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की पॉप्युलर एसयूवी ‎वितारा ब्रेजा के नए मॉडल को भी ग्राहकों को बेहतर प्र‎तिसाद ‎मिल रहा है। अब तक ‎वितारा ब्रेजा फेसलिफ्ट की 21,500 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो गई है। नई मारुति ब्रेजा सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। ब्रेजा फेसलिफ्ट को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, जबकि इसकी लॉन्चिंग 24 फरवरी को हुई थी। मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'विटारा ब्रेजा के लिए शुरुआती रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है। हमने फरवरी के आखिर में बुकिंग्स शुरू की और लॉकडाउन लागू किए जाने से ठीक पहले तक इसकी बुकिंग 21,500 यूनिट का आंकड़ा पार कर गई थी।' मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएचपी का पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। पहले यह एसयूवी सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती थी, जिसे बंद कर दिया गया है। मारुति ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी दी गई है, जिसकी वजह से इसका माइलेज मैन्युअल मॉडल से ज्यादा है। मारुति ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस का बीएस6 मॉडल कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद लॉन्च होगा। बीएस6 कम्प्लायंट एस-क्रॉस भी पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि बीएस4 मॉडल सिर्फ डीजल इंजन साथ आता था। शशांक श्रीवास्तव ने बताया, 'हम बीएस6 कम्प्लायंट एस-क्रॉस के साथ तैयार हैं और इसे कोविड-19 संकट खत्म होने के बाद लॉन्च करने की तैयारी है।'  मालूम हो कि मारुति सुजुकी ने देश भर में अपनी 600 डीलरशिप दोबारा खोल दी हैं। साथ ही कंपनी ने नई कारों की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन की वजह से कंपनी की ये डीलरशिप बंद हो गई थीं, जो चालू हो गई है। 
 

Related Posts