
नई दिल्ली । लॉकडाउन छूट के बीच देश के कई राज्यों में मोबाइल हैंडसेट की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन आने वाले समय में मोबाइल महंगा हो सकता है। इसका कारण है कि रुपये में गिरावट के चलते हैंडसेट बनाने का कच्चा माल महंगा हो चुका है।इसकारण आने वाले दिनों में फोन की कीमतें बढ़ सकती हैं।मोबाइल कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव के अनुसार, पिछले 4 महीने के अंदर रुपये में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। रुपये ने डॉलर के मुकाबले 76 का स्तर छू लिया है। इसके बाद हैंडसेट कंपनियों के लिए कच्चा माल महंगा हो गया है लिहाजा आने वाले दिनों में हैंडसेट के दाम बढ़ सकते हैं। लॉकडाउन में दी गई छूट के बीच कंपनियों ने मोबाइल हैंडसेट की बिक्री शुरू की है। कई कंपनियों ने अपने यहां प्रॉडक्शन भी फिर से चालू कर दिया है। पिछले 4 महीनों के अंदर रुपये की वैल्यू 7 प्रतिशत तक गिरी है।इसके बाद कंपनियों के लिए पहले से लॉकडाउन सिरदर्द बना हुआ था, लेकिन अब जहां कामकाज शुरू हुआ हैं, वहीं लॉकडाउन के चलते हैंडसेट की मांग में भी कमी देखी गई है। हैंडसेट कंपनियां करीब 70 से 80 प्रतिशत सामान आयात करती हैं।