YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 शाओमी ने लांच किया एमआई बॉक्स 4के, किसी भी पुराने टीवी को बना देगा 'स्मार्ट'

 शाओमी ने लांच किया एमआई बॉक्स 4के, किसी भी पुराने टीवी को बना देगा 'स्मार्ट'

नई दिल्ली । शाओमी की ओर से भारत में शुक्रवार को 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला धांसू एमआई10 5जी स्मार्टफोन लांच किया। इसके साथ कंपनी एक और खास प्रॉडक्ट लेकर बाजार में आई है। शाओमी ने एमआई बॉक्स 4के स्ट्रीमिंग डिवाइस भी इस ऑनलाइन ओनली इवेंट में लांच किया है और इसकी मदद से पुराने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकेगा। यूट्यूब लाइव में लांच प्रॉडक्ट को एचडीएमआई पोर्ट की मदद से किसी टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। शाओमी के टीवी बॉक्स को बायर्स शाओमी के ऑनलाइन स्टोर, एमआई होम स्टोर्स,एमआई स्टूडियो और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसकी कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है।एमआई टीवी बॉक्स की सेल 10 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। शाओमी ने एक्साइटिंग ऑफर्स भी प्रॉडक्ट पर देने का फैसला किया है।
कंपनी का एमआई बॉक्स 4के टेबल-टॉप पर रखने के लिए डिजाइन किया गया है और एचडीएमआई केबल कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इस डिवाइस में क्वॉड कोर एमलोगिज प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सपॉर्टेड कंटेंट प्लैटफॉर्म्स पर यह डिवाइस 4के स्ट्रीमिंग ऑफर करता है और एचडीआर 10 का सपॉर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। डिवाइस की मदद से 4के और एचडीआर दोनों तरह का कंटेंट टीवी पर देखा जा सकेगा। एमआई बॉक्स 4के में कंपनी के बाकी स्मार्टटीवी जैसा पैचवॉल इंटरफेस तो नहीं मिलेगा लेकिन यह स्टॉक एंड्रायड टीवी इंटरफेस के साथ आता है। इस डिवाइस में यूजर्स को यूएसबी पोर्ट के अलावा 3.5एमएम हेडफोन का डिजिटल आउट सॉकेट भी दिया गया है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से भी इससे वायरलेस हेडफोन या स्पीकर्स कनेक्ट किए जा सकते हैं। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर के अलावा यह ढेरों विडियो और ऑडियो फॉरमेट्स सपॉर्ट के साथ आता है। 
 

Related Posts