YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 स्कोडा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एनियॉक लेने की तैयारी में  फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी

 स्कोडा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एनियॉक लेने की तैयारी में  फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी

नई दिल्ली । भारतीय बाजार में स्कोडा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आ रही है। स्कोडा एनियॉक नाम की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने अभी इस प्रोटोटाइप फॉर्म में पेश किया है। एनियॉक तीन बैटरी साइज और पांच पावर वेरियंट्स में बाजार में उतारी जाएगी। स्कोडा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रॉडक्शन साल 2020 के आखिर में शुरू होगा। इंटनैशनल मार्केट में इसकी लॉचिंग साल 2021 के शुरुआत में होगी। कंपनी पहले इसका 'फाउंडर्स एडिशन' लांच करेगी, जो स्कोडा की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा। फाउंडर्स एडिशन स्पेशल फीचर्स से लैस होगा और इसका लुक भी अलग होगा। स्पेशल एडिशन एनियॉक की सिर्फ 1,895 यूनिट्स ही बाजार में उतारी जाएंगी। स्कोडा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4648एमएम लंबी, 1877एमएम चौड़ी और 1618एमएम ऊंची है, जबकि इसका वीलबेस 2,765एमएम है। इसमें लगेज रखने के लिए 585 मीटर की जगह मिलेगी।
स्कोडा एनियॉक पांच पावर वेरियंट और तीन बैटरी साइज ऑप्शन में आएगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी के एंट्री लेवल वेरियंट आईवी 50 में 55किलोवॉट प्रतिघंटा लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें दिया गया रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 109किलोवॉट की पावर देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। आईवी 60 वेरियंट में 132किलोवॉट पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 6255किलोवॉट प्रतिघंटा की बैटरी है। इस मॉडल की रेंज 390 किलोमीटर है। एनियॉक आईवी 80 वेरियंट में 150किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर और 82किलोवॉट प्रतिघंटा बैटरी दी गई है। इलेक्ट्रिक एसयूवी का यह मॉडल एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चलेगा। एसयूवी के दो अन्य वेरियंट 80एक्स और वीआरएस में भी 82किलोवॉट प्रतिघंटा बैटरी दी गई है। ये दोनों वेरियंट सेकंड इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-वील ड्राइव में आते हैं। 
 

Related Posts