YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 बेंगलुरू हवाईअड्डा को भारत, मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डे का पुरस्कार

 बेंगलुरू हवाईअड्डा को भारत, मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डे का पुरस्कार

बेंगलुरू । बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को ग्राहकों की पसंद पर भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है। 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में चार साल में तीन बार बेंगलुरू हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है। बेंगलुरू हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि के.मरार ने 11 साल पुराने हवाईअड्डे के लिए इस एक कीर्तिमान बताया। बायल ने एक बयान में मरार के हवाले से कहा,उस समय में जब विमानन उद्योग चुनौतियों का सामना कर रहा है। यह सम्मान हमारे हौसले को नई ऊर्जा देने वाला है। वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर दिए जाते हैं। इसके लिए वैश्विक स्तर पर एक वार्षिक ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण किया जाता है। इस सर्वेक्षण में 550 से अधिक हवाईअड्डे शामिल होते हैं।
 

Related Posts