YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस का इतना रहेगा माइलेज -बीते महीने फरवरी में किया था लांच

ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस का इतना रहेगा माइलेज -बीते महीने फरवरी में किया था लांच

नई दिल्ली । पापूलर कार निमा्रता कंपनी ह्यूंदै की ज्यादा पावर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि इसे चलाने का खर्च स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन (नेचुरली-ऐस्परेटेड) मॉडल के मुकाबले ज्यादा नहीं होगा। मालूम हो ‎कि इस साल फरवरी में ग्रैंड आई10 नियोस का ज्यादा पावरफुल मॉडल लॉन्च किया था। इसमें बीएस 6 कम्प्लायंट टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। दरअसल, आमतौर पर टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज नेचुरली-ऐस्परेटेड इंजन के मुकाबले कम रहता है, जिससे इसे चलाने का खर्च ज्यादा आता है। मगर ग्रैंड आई10 नियोस के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि इसके टर्बो और नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन का माइलेज लगभग बराबर है। ज्यादा पावरफुल ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस में 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है। इसका माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो इंजन का माइलेज सिर्फ 0.4 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। हालांकि, अगर ग्रैंड आई10 नियोस खरीदने वाले का फोकस माइलेज पर है, तो डीजल मॉडल बेस्ट रहेगा। ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।1.0-लीटर, 3-सिलिंडर का यह टर्बो इंजन 6,000 आरपीएम पर 99 बीएचपी का पावर और 1,500 से 4000 आरपीएम के बीच 172 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। बता दें कि माइलेज के ये आंकड़े एआरआई(ऑटोमोबाइल रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। ग्रैंड आई10 नियोस फिलहाल भारतीय बाजार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है। 
 

Related Posts