
नई दिल्ली ।रेनॉ ट्राइबर एएमटी को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। तब से इसका इंतजार ग्राहकों हो रहा है।कंपनी इस 18 मई को लांच करने की तैयारी में है। लीक डॉक्युमेंट से इसका खुलासा हुआ है। ट्राइबर एएमटी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी देश में रेनॉ की पॉप्युलर कार है, लेकिन इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की अभी कमी है।इसके बाद कंपनी ट्राइबर एएमटी को लांच कर जल्द इस कमी को दूर करेगी। रेनॉ ट्राइबर में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस छोटी 7-सीटर कार में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अभी इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता है। रेनॉ ट्राइबर एएमटी का माइलेज मैन्युअल वर्जन से ज्यादा होगा। कंपनी का दावा है कि एएमटी गियरबॉक्स के साथ आने वाली ट्राइबर का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैन्युअल वर्जन में इस कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। ट्राइबर एएमटी की कीमत मैन्युअल वर्जन से 30-40 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। अभी रेनॉ ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये के बीच है। रेनॉ ट्राइबर का ज्यादा पावरफुल वर्जन भी आने वाला है। इसमें 1.0-लीटर, सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजहन मिलेगा, जो 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।