YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

स्विफ्ट में अपडेटेड कार की आनलाइन तस्वीरे लीक

स्विफ्ट में अपडेटेड कार की आनलाइन तस्वीरे लीक

नई दिल्ली ।मारुति सुजुकी ने हाल में अपनी पॉप्युलर कार स्विफ्ट में अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। आने वाले महीनों में कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है।लांच से पहले स्विफ्ट फेसलिफ्ट की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है,तस्वीर में कार के डीटेल सामने आए हैं। तस्वीर से साफ हुआ है कि अपडेटेड स्विफ्ट में नई हनीकॉम्ब मेश रेडिएटर ग्रिल मिलेगी, जिसके बीच में एक क्रोम स्ट्रिप है। कार का फ्रंट बंपर भी रिवाइज्ड किया गया है,जो अग्रेसिव दिखता है। अपडेटेड कार में ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज इसके नए लुक को और बढ़ाएंगे। बता दें कि लीक तस्वीर स्विफ्ट के इंटरनैशनल मॉडल की है,इस सुजुकी स्विफ्ट नाम से बेचा जाता है। यह साफ नहीं है कि भारतीय बाजार में आने वाली नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में भी ये सभी बदलाव होंगे या फिर नहीं। भारत में अपडेटेड स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले अलॉय वील्ज ही दिए जाने की उम्मीद है। नई स्विफ्ट के इंटीरियर के डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, अपडेटेड मॉडल में नई सीट फैब्रिक्स और एक्सेंट्स मिलने की उम्मीद है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूदा मॉडल वाला ही रहेगा, क्योंकि हाल में कंपनी ने स्विफ्ट में अपडेटेड इंफोटेनमेंट दिया है। क्रूज कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग एक्सटीरियर मिसर्स जैसे फीचर्स भी कार में मौजूद रहने वाले है। 
मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। अपडेटेड स्विफ्ट में 1.2-लीटर ड्यूलजेट, ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन होगा, जो हाल में मारुति डिजायर फेसलिफ्ट में दिया गया है। यह नया इंजन कार के मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया इंजन ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाला है। डिजायर फेसलिफ्ट में यह नया ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 90पीएस की पावर और 113एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 23.26 किलोमीटर और एएमटी के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई स्विफ्ट का माइलेज भी डिजायर के बराबर रहने की उम्मीद है। 
 

Related Posts