YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

बीएस6 कम्प्लायंट नई कावासाकी निन्जा 650 हुई लांच, कीमत 6.24 लाख

बीएस6 कम्प्लायंट नई कावासाकी निन्जा 650 हुई लांच, कीमत 6.24 लाख

नई दिल्ली । कावासाकी ने भारतीय बाजार में बीएस6 कम्प्लायंट 2020 निन्जा 650 लांच कर दी। इसकी कीमत 6.24 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले बीएस6 कावासाकी निन्जा 650 की कीमत 35 हजार रुपये ज्यादा है। खास बात यह है कि कंपनी ने अपडेटेड बाइक पहले जो कीमत के संकेत दिए थे, उससे कम कीमत पर इस लांच किया गया है। बता दें कि डीलरशिप पर बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिन में अपडेटेड बाइक को बाजार में उतारा है। नई निन्जा 650 में पुराने मॉडल वाला 649सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट है। अपडेटेड इंजन के साथ रिवाइज्ड एग्जॉस्ट और एयरबॉक्स दिए गए हैं। इंजन पावर पहले जितना ही है, लेकिन टॉर्क थोड़ा कम हुआ है। बीएस6 निन्जा 650 का इंजन 68 पीएस की पावर और 64एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन में इंजन का टॉर्क 65.7 एनएम था। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। 
अपडेटेड निन्जा 650 का फ्रंट लुक पुराने मॉडल से अलग है। बाइक का रिडिजाइन्ड फ्रंट एंड हाल में आई कंपनी की निन्जा 400, जेडएक्स-6आर और वेरियस 1000 बाइक जैसा है। लॉन्गर नोज के साथ फ्रंट में नई ट्विन-एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। बाइक की विंडशील्ड और साइड फेयरिंग में भी थोड़ा बदलाव हुआ है,इससे निंजा 650 अब पहले की तुलना में ज्यादा शार्प दिखती है। बीएस6 निन्जा 650 की रियर डिजाइन में भी कुछ चेंज हुए हैं, जिनमें चौड़ी-मोटी पिल्यन सीट और रिवाइज्ड टेललाइट शामिल हैं। अपडेटेड निन्जा 650 में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। बाइक में 4.3 इंच का फुल-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ब्लूटूथ, जीपीएस लॉग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। नई बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 
 

Related Posts