YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

टिगुआन 5 सीटर वर्जन अब असेंबल होगी इंडिया में  -इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च 

टिगुआन 5 सीटर वर्जन अब असेंबल होगी इंडिया में  -इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च 

नई दिल्ली । भारतीय बाजार में अब फॉक्सवैगन कंपनी की टिगुआन 5 सीटर वर्जन की वापसी हो रही है। अब यह कार 'मेड इन इंडिया' होगी, यानि इस कार को भारत में ही असेम्बल किया जाएगा। पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी। कंपनी इस कार को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती थी। चूंकि कंपनी ने अपनी डीजल इंजन को बीएस 6 में अपग्रेड नहीं किया है इसलिए अब यह कार 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 150 बीएचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 33.13 लाख रुपये है। टिगुआन ऑलस्पेस भारत में मौजूद रेग्युलर टिगुआन का 7 सीटर वर्जन है। टिगुआन काफी समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। नई बीएस6 फॉक्सवैगन टिगुआन पुराने 5 सीटर मॉडल की तुलना में 215एमएम ज्यादा लंबी है। कार की एक्सटीरियर स्टाइल में भी बारीक बदलाव किए गए हैं। कार में नए एलईडी प्रॉजेक्टर हेडलैम्प, रिडिजाइंड ग्रिल, ज्यादा स्पोर्टी बंपर और ज्यादा बड़े 18 इंच स्पोक अलॉय वील मौजूद है। नई टिगुआन ऑलस्पेस में 110 एमएम एक्सट्रा वीलबेस है। कार की चौड़ाई पहले जितनी ही 1839एमएम है। कार की हाइट में बदलाव किया गया है। कंपनी ने कार की हाइट को 2एमएम बढ़ा दिया है। अब कार की हाइट 1674एमएम हो गई है। कंपनी ने इस कार को बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। 2.0 लीटर फोर-सिलिंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन 187बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क दिया गया है। इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी (डीसीटी) ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा यह कार ऑलवील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। मालूम हो ‎कि फॉक्सवैगन कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में 5 सीटर टिगुआन एसयूवी बंद कर दी थी। इसके बाद कंपनी ने इस कार का 7 सीटर वर्जन लॉन्च किया था। 
 

Related Posts