नई दिल्ली । प्रतिष्ठित कार बनाने वाली कंपनी निसान मोटर इंडिया ने डैटसन गो और गो प्लस के भारत चरण-छह वर्जन भारतीय बाजार में पेश किए हैं। डैटसन गो की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से और गो प्लस की कीमत 4.2 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक, पांच सीटों वाली डैटसन गो के मैनुअप गियरबॉक्स मॉडल की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन (सीवीटी) की कीमत 6.25 लाख रुपये है। इसी तरह सात सीटों वाली डैटसन गो प्लस के मैनुअल मॉडल की शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 6.7 लाख रुपये है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि डैटसन गो और गो प्लस उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद हैं जो भविष्य के लिए भी तैयार हैं। नई डैटसन गो और गो प्लस में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 77पीएस की पावर और 104एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आता है।
स्लीक और बोल्ड लुक के साथ दोनों ही मॉडल्स डायमंड-कट आर14 एलॉय व्हील्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही ये स्टाइलिश एलईडी डीआरएलएस (डेटाइम रनिंग लैप्स) के साथ आते हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 180 एमएम का बेस्ट-इन क्लास ग्राउंड क्लियरेंस भी दिया है। कार के इंटीरियर में एंटी-फैटीग सीटों के साथ सुसज्जित डैटसन गो और गो प्लस सीवीटी एएमटी ट्रांसमिशन मॉडल पर कई फायदे दिए गए हैं। इसमें स्मूथ गियर शिफ्टर, सुपीरियर हिल-ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कंट्रोल, लो इंजन नोएज और एक्सेलेरेटिंग पर किसी तरह की कोई लैग की समस्या नहीं दिखती। नई गो और गो प्लस के साथ डैटसन इंडिया एक आसान फाइनेंशियल स्कीम भी दे रही है जिसमें आप ईएमआई को अपने अनुसार चुन सकते हैं और इसके लिए कंपनी ने 'अब खरीदें और 2021 में भुगतान करें' स्कीम भी लॉन्च की है। कुछ दूसरी फाइनेंस स्कीम्स में 100 फीसद फाइनेंस विकल्प, लो ईएमआई बेनिफिट्स और ईएमआई एश्योरेंस बेनिफिट्स दे रही है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
निसान ने डैटसन गो और गो प्लस का बीएस-6 मॉडल भारत में उतारा