YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 बीएमडब्ल्यू ने शुरू की एक्सटेंडेड केयर प्लस योजना, मॉनसून में कार नहीं होगी खराब

 बीएमडब्ल्यू ने शुरू की एक्सटेंडेड केयर प्लस योजना, मॉनसून में कार नहीं होगी खराब

नई दिल्ली । लीजेन्ट और शानदार कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में अपने सभी नेटवर्क पर नई सर्विस कैंपेन एक्सटेंडेड केयर प्लस शुरू किया है। इस कैंपेन बीएमडब्ल्यू ग्राहकों को आफ्टर सेल्स सर्विसेज, प्री-मॉनसून और इलेक्ट्रिक उपकरणों के चेकअप की सुविधा मिलेगी। बीएमडब्ल्यू ने कहा कि एक्सटेंडिड प्लस एक 33 पॉइंट चेक सर्विस है जो पूरे साल बीएमडब्ल्यू को टॉप कंडिशन में बनाए रखने के लिए डिजाइन की गई है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में एक्सटेंडेड केयर प्लस का फायदा कार मालिकों को मिलेगा। हाल ही में शुरू किए गए बीएमडब्ल्यू कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंस का उपयोग कर ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से तारीख और समय का चयन कर सकते हैं। ग्राहक अपने घर के नजदीकी डीलरशिप पर इसका फायदा उठा सकते हैं। अपने नजदीकी डीलरशिप के साथ एक्सटेंडेड सर्विस प्लस बुक कर सकते हैं। सर्विस से संबंधित पेमेंट भी ऑनलाइन की जा सकती है।
बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, सर्विसिंग के बाद ग्राहक को उनकी कार पूरी तरह से सैनिटाइज कर मिलेगी। नई सर्विस के तहत ग्राहक अपनी पसंदीदा जगह पर कार की डिलिवरी ले सकते हैं। इसके अलावा कार के सभी डॉक्यूमेंट्स सैनिटाइज्ड लिफाफे में मिलेंगे। लॉकडाउन के बाद सर्विसेज और डिलिवरी सभी स्थानीय सरकारों के दिशानिर्देशों के अनुरूप होंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बीएमडब्ल्यू सर्विस सेंटर्स पर संपर्क कर सकते हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट ने कहा कि बीएमडब्ल्यू में हम अपने ग्राहकों को बिना किसी टेंशन के ड्राइविंग करने के बेहतरीन अनुभव को प्रदान करने के लिए सबसे बेहतर सर्विस प्रदान करते हैं। बीएमडब्ल्यू एक्सटेंडेड केयर प्लस सर्विस को ऑल राउंड व्हीकल सेफ्टी और ग्राहकों के कारों के प्रति उत्साह के लिए डिजाइन किया गया है। प्रशिक्षित टेक्निशियंस, स्पेशियलाइज्ड वर्कशॉप टेक्नोलॉजी और ऑरिजनल बीएमडब्ल्यू पार्ट्स के साथ हम ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग का मौका प्रदान कर सकते हैं।
 

Related Posts