YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 भारतीय कार बाजार में उतरने को तैयार हैं 5 नई कारें, लॉकडाउन खत्म होने की है प्रतीक्षा

 भारतीय कार बाजार में उतरने को तैयार हैं 5 नई कारें, लॉकडाउन खत्म होने की है प्रतीक्षा

नई दिल्ली । कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन ने वाहन निर्माता कंपनियों पर भी ग्रहण लगा दिया है। कारों की बिक्री भी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी थी लेकिन लॉकडाउन ने हर चीज पर ब्रेक लगा दिया। अब कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए अब नई रणनिति के साथ तैयार हैं। नए लॉन्च से लोगों को लुभाने की कोशिश होगी तो, सेल और डिलिवरी के तरीके भी पूरी तरह से बदल जाएंगे। इतना ही नहीं आपको लुभाने के लिए ढेर सारे ऑफर्स भी तैयार हो रहे हैं। लॉकडाउन के बाद गाड़ियों के लॉन्च की तैयारी शुरु हो गई है।मारुति एस क्रास 2020 फेसलिफ्ट लाएगी जबकि होंडा सिटी का नया अवतार बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा पता चला है कि होंडा जैज का नया बीएस6 वर्जन भी आएगा। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी लॉकडाउन खत्म होन पर एमजी हेक्टर  प्लस भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इतना ही नहीं लॉकडाउन खत्म होने पर रैने ट्राईबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी बाजार में पेश किया जाएगा। प्रीमियम कारों की बात करें तो लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने भी भारत में ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। इससे ग्राहक कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान अपने घर से ही गाड़ी की बुकिंग कर सकेंगे। वहीं इससे पहले देश में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की है। महिंद्रा ने ऑनलाइन मालिक बनें के तहत कार लोन, बीमा, पुरानी कार के बदले नई कार, एसेसरीज और कार खरीदने से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।
 

Related Posts