YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

नया रेडमी के30  5 जी एक्सट्रीम एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च  -768 जी प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन 

नया रेडमी के30  5 जी एक्सट्रीम एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च  -768 जी प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन 

नई दिल्ली । चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी की रेडमी सीरीज की ओर से नया रेडमी के30  5जी एक्सट्रीम एडिशन स्मार्टफोन प्रस्तुत किया गया है। कंपनी शाओमी का यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768 जी प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। अब कंपनी की ओर से नया रेडमी डिवाइस लॉन्च किए जाने की तैयारी है और इसे टीज किया गया है। कुछ समय पहले एक अनाम डिवाइस से जुड़े लीक्स भी सामने आ चुके हैं, जो यही फोन हो सकता है। रेडमी ब्रैंड के जनरल मैनेजर और शाओमी चाइना प्रेजिडेंट ल्यू वीबिंग की ओर से नया रेडमी स्मार्टफोन टीज किया गया है। कहा गया है कि नया स्मार्टफोन 'सुपर परफॉर्मेंस' ऑफर करेगा। हालांकि, इस डिवाइस से जुड़ी कोई और जानकारी ल्यू की ओर से शेयर नहीं की गई है। इसका नाम तक सामने नहीं आया है। नए फोन को टीज करने के बाद उनकी की ओर से नए चिपसेट लॉन्च से जुड़ी मीडिया टेक की पोस्ट भी शेयर की गई है। भले ही नए स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी रेडमी की ओर से ना दी गई हो लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाइस हाल ही में लीक मॉडल हो सकता है। डिवाइस का मॉडल नंबर एम 2004जे7 एसी सामने आया है। नाम भले ही सामने ना आया हो लेकिन कुछ डीटेल्स लीक जरूर हुए हैं। नए डिवाइस के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा और इसमें फ्रंट कैमरा के लिए टॉप-सेंटर पोजीशन में पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। नए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा मीडिययटेक डाइमेसीटी 820 चिपसेट मिल सकता है, जो 18 मई को लॉन्च होने लासा है। नए प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन हो सकता है। ऐंड्रॉयड 10 वाले इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन (1080x2400 पिक्सल्स) के साथ दिया जा सकता है। फोन में 4,420 एमएएच बैटरी 22.5 डल्ब्यू फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिल सकती है। 
 

Related Posts