YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट हो सकती है फेस्टिव सीजन में लॉन्च

 नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट हो सकती है फेस्टिव सीजन में लॉन्च

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ा कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नई सुजुकी फेसलिफ्ट की तस्वीरें अधिकारिक रूप से खुलासा कर दी हैं। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी भारत में फेस्टिवल सीजन में लॉन्च कर सकती है। कार की डिजाइन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कार की सेफ्टी फीचर्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। बीते काफी समय से इस कार के फेसलिफ्ट का इंतजार किया जा रहा था। नई मारुति स्विफ्ट में कई धांसू सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो आमतौर पर महंगी कारों में दिए जाते हैं। स्विफ्ट फेसलिफ्ट 'सुजुकी सेफ्टी सपॉर्ट' के साथ आती है। इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रेफिक अलर्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक कार में ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
नई स्विफ्ट का इंटीरियर काफी हद तक पहले जैसा ही है। डैशबोर्ड डिजाइन, सेंट्रल कंसोल और डोर पैनल्स पहले जैसे ही है। इनमें कोई बदलाव नई स्विफ्ट में नहीं किया है। कार में सीट के लिए नई अपहोल्सट्री दी गई है। इंस्ट्रुमेंट कंसोल को मल्टि कलर्ड मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ अपग्रेड किया गया है। नई स्विफ्ट में नए ग्रिल्स दिए गए हैं जो डायमंड और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ आते हैं। कार में नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं। अब यह कार ऑरेंज और येलो पेंट स्कीम के साथ भी आती है। हालांकि यह कलर वेरियंट सिर्फ जापान में भी लॉन्च किया जा सकता है। नई स्विफ्ट में पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 91पीएस पावर और 118एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सीवीटी वेरियंट में 20किमी प्रति घंटा और 5एमटी वेरियंट 21.8केएमपी का माइलेज देता है। वहीं हाईब्रिड एएमटी वेरियंट 28.6केएमपी का माइलेज देता है। 
 

Related Posts