YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

एक लाख रुपए सस्ती हुई कावासाकी की डब्ल्यू800 बाइक  -जुलाई 2019 में किया गया था लॉन्च 

एक लाख रुपए सस्ती हुई कावासाकी की डब्ल्यू800 बाइक  -जुलाई 2019 में किया गया था लॉन्च 

नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने अपनी बाइक डब्ल्यू800 की कीमत 1 लाख रुपये कम कर दी है। कंपनी ने बाइक डब्ल्यू800 को जुलाई 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। तब इसे 7.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया था। अब कंपनी इसके बीएस6 मॉडल की कीमत से पर्दा उठाया है। बीएस6 कावासाकी डब्ल्यू800 को 6.99 लाख रुपये कीमत में वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसका मतलब बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 डब्ल्यू800 बाइक 1 लाख रुपये सस्ती है। कावासाकी डब्ल्यू800  रेट्रो-स्टाइल स्ट्रीट बाइक है। इसमें राउंड हेडलैम्प, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायर-स्पोक्ड वील्ज दिए गए हैं। 
बाइक फ्लैट सीट और ट्विन क्रोम एक्जॉस्ट के साथ आती है। कावासाकी की इस बाइक में 773सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, एसओएचसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500आरपीएम पर 52पीएस की पावर और 4,800 आरपीएम पर 62.9 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड इंजन के पावर और टॉर्क फिगर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी ये बीएस बीएस4 वर्जन के बराबर हैं। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में फुल-एलईडी हेडलैम्प, स्लिपर क्लच और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। कावासाकी डब्ल्यू800 की मार्केट में टक्कर थीरुंफ बोनेवीले स्ट्रीट टवीन और बोनेवीले टी 100 जैसी मोटरसाइकल से है। बोनेवीले टी100 की कीमत 8.87 लाख और स्ट्रीट टवीन की 7.45 लाख रुपये है। इस स्ट्रीट बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स हैं। दोनों तरफ के वील्ज 18-इंच के हैं। फ्रंट में 320 एमएम और रियर में 270 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 
 

Related Posts