YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

एसयूवी एस-क्रॉस का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी  -बीएस6 मारुति एस-क्रॉस जून में हो सकती है लॉन्च

एसयूवी एस-क्रॉस का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी  -बीएस6 मारुति एस-क्रॉस जून में हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी बीएस6 मारुति एस-क्रॉस नए इंजन के साथ आएगी। कंपनी अपनी क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस का अपडेटड मॉडल लाने की तैयारी में है। एसयूवी में डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा, यानी बीएस6 एस-क्रॉस सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी। बीएस4 वर्जन में यह एसयूवी 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जबकि अब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। नई रिपोर्ट में अपडेटेड एस-क्रॉस की लॉन्चिंग और वेरियंट समेत कई डीटेल सामने आई हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीएस6 मारुति एस-क्रॉस जून की शुरुआत में लॉन्च होगी। डीलर्स अपने स्तर पर 11 हजार रुपये में इसकी अनऑफिशल बुकिंग कर रहे हैं। मारुति की यह अपडेटेड एसयूवी तीन वेरियंट- डेल्टा, झेटा और अल्फा में आएगी। इसका मतलब एसयूवी के बेस वेरियंट सिग्मा को बंद कर दिया गया है। बीएस6 एस-क्रॉस की शुरुआती कीमत करीब 9.90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है, जो सियाज डेल्टा मैन्युअल से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा है। अपडेटेड एस-क्रॉस के सभी तीनों वेरियंट के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस में 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105पीएस की पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। बीएस6 इंजन के अलावा एस-क्रॉस लगभग पहले जैसी ही है।एस-क्रॉस में मिलने वाला इंजन मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आएगा, जिसमें टॉर्क बूस्ट और आइडल स्टार्ट-स्टॉप जैसे फंक्शन मिलते हैं। 
 

Related Posts