YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मुकेश अंबानी की कंपनी को नहीं मिल रहा कोयला, अडानी को खरीदनी पड़ी बिजली

मुकेश अंबानी की कंपनी को नहीं मिल रहा कोयला, अडानी को खरीदनी पड़ी बिजली

भारत के प्रमुख कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी को कोयला नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड का 600 मेगावाट का प्लांट कोल इंडिया से कोयले की आपूर्ति न होने के कारण जनवरी के मध्य से बंद है। वहीं अडानी की कंपनी को भी खुले बाजार से बिजली खरीदनी पड़ रही है। दरअसल  कोल इंडिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमे के कारण और कोयले के भुगतान के लिए आपूर्ति रोक दी है, जिसका सीधा असर अडानी इलेक्ट्रिसिटी पर पड़ा है। बीते साल अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को संभाला था, क्योंकि उसे पावर एक्सचेंज और दूसरे सोर्सेज से 600 मेगावॉट बिजली खरीदनी पड़ी थी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड से 600 मेगावाट की खरीद और अपने मुंबई के उपभोक्ताओं को आपूर्ति करने की व्यवस्था की थी। पिछले साल 29 दिसंबर को 300 मेगावाट की पहली इकाई बंद कर दी गई थी। जबकि इसी साल 19 जुलाई को 300 मेगावाट की एक और इकाई बंद हो गई है। अब इस कारण अडानी इलेक्ट्रिसिटी को बाहर से बिजली खरीदनी पड़ रही है।

Related Posts