YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

सितंबर में पेश होगा नया मोटो फ्लिप  -कीमत भी मौजूदा मॉडल से हो सकती है कम  

सितंबर में पेश होगा नया मोटो फ्लिप  -कीमत भी मौजूदा मॉडल से हो सकती है कम  

नई दिल्ली । मोटोरोला कंपनी आधिकारिक रूप से यह कन्फर्म कर दिया है कि आगामी सितंबर महीने में कंपनी नया मोटो फ्लिप लॉन्च करेगी।अब कंपनी फोन के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बेहतर फीचर्स के साथ लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है। मोटोरोला के पहले फोल्डेबल फोन में कुछ खामियां भी सामने आई थीं। मोटो रेजर कंपनी का आइकॉनिक फोन है। इस फोन को कंपनी ने अवतार में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। वहीं इस फोन की सेल साल 2020 में ही शुरू हुई थी। भारतीय बाजर में इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है। मोटोरोला रेज़र 2019 में 6.2 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। डिस्प्ले पैनल को पूरी तरह फोल्ड कर आधा किया जा सकता है। इस फोन में एक सेकंडरी 2.7 इंच ओलेड क्विक व्यू स्क्रीन भी है जिसका रेजॉलूशन (600x800 पिक्सल) है। इस स्क्रीन का इस्तेमाल सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट के लिए किया जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 2510एमएएच बैटरी दी गई है जो 18डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी पूरे एक दिन तक चलेगी। मोटोरोला रेज़र का डाइमेंशन अनफोल्ड रहने पर 72x172x6.9 मिलीमीटर और फोल्ड होने पर 72x94x14 मिलीमीटर रहता है। बात करें वजन की तो यह 205 ग्राम का है। स्टोरेज की बात करें तो मोटोरोला रेज़र (2019) में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेज़र 2019 में 4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। 
 

Related Posts