YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 जियोनी का  किफायती जियोनी के6 स्मार्टफोन लॉन्च 

 जियोनी का  किफायती जियोनी के6 स्मार्टफोन लॉन्च 

नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी ने कई मिड रेंज, एंट्री लेवल स्मार्टफोन, फ्लिप फोन और फीचर फोन लॉन्च किए है। जियोनी ने अब एक किफायती और शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम जियोनी के6 है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और काफी किफायती भी है। जियोनी के इस स्मार्टफोन में हौलो पी60 चिपसेट दिया गया है। जियोनी का यह फोन 3 वेरियंट में आया है। जियोनी के6 के शुरुआती वेरियंट में 6जीबी की रैम और 128जीबी का स्टोरेज दिया गया है।
जियोनी के6 के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 799 युआन (करीब 8,400 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 899 युआन (करीब 9,400 रुपये) है। जियोनी के इस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,099 युआन (करीब 11,600 रुपये) है। जियोनी के इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक पैनल में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जियोनी के इस स्मार्टफोन में एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जियोनी के6 स्मार्टफोन में 4,350 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10वोल्ट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारत में अपना नया फोन एफ9 प्लस लॉन्च किया था। ऐसे में जियोनी के के6 स्मार्टफोन को भी जल्दी भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
 

Related Posts