YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

पल्सर आरएस400 बाइक लांच करने की तैयारी -डोमीनार 400 बाइक भी दिखती है सीएस400 की तरह 

पल्सर आरएस400 बाइक लांच करने की तैयारी -डोमीनार 400 बाइक भी दिखती है सीएस400 की तरह 

नई दिल्ली । टू व्हीलर बनाने वाली बजाज ऑटो कंपनी ने डोमीनार 400 बाइक लॉन्च की, जो काफी हद तक सीएस400 की तरह दिखती है। मगर बजाज ने पल्सर आरएस400 को अभी तक बाजार में नहीं उतारा है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब कंपनी इस शानदार मोटरसाइकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। बजाज पल्सर आरएस400 परिमीटर फ्रेम चेसिस के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित हो सकती है, जिसका इस्तेमाल पल्सर आरएस200 और डोमीनार 400 में किया गया है। पल्सर आरएस200 अपनी कैटिगरी में देश की एकमात्र फुल-फेयर्ड मोटरसाइकल है। आरएस400 भले ही आरएस200 वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी स्टाइलिंग बिल्कुल नई रहने की उम्मीद है। नई पल्सर आरएस400 में काफी बड़ी फेयरिंग, बड़ा व बोल्ड फ्यूल टैंक और नया टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। बाइक में ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। फ्रंट में यूएसडी  फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाने की उम्मीद है। 
हालांकि, बाइक की कीमत कम करने के लिए कंपनी इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स भी दे सकती है। आरएस400 में ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड मिलेगा। पल्सर आरएस400 में डॉमिनार 400 वाला 373.2सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 40bhp की पावर और 35 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। आरएस400 में पावर का आंकड़ा अलग हो सकता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आरएस400 बाइक पल्सर रेंज की अब तक की सबसे पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकल होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बजाज पल्सर आरएस400 को अगस्त में इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे कुछ समय बाद उतारे जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर टीवीएस अपाचे आरआर 310 और केटीएम आरसी390 जैसी बाइक से होगी। बजाज ऑटो ने पल्सर आरएस 400 के बारे में अभी ऑफिशल घोषणा नहीं की है। बता दें कि बजाज ऑटो ने साल 2014 के ऑटो एक्सपो में 400सीसी दो कॉन्सेप्ट मोटरसाइकल पेश की थीं। इनमें एक क्रूजर स्पोर्ट पल्सर सीएस400 और दूसरी रेस स्पोर्ट पल्सर आरएस400 थी। 
 

Related Posts