YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

वीवो ने पेश किया वाय70एस 5जी स्मार्टफोन  -कई खूबियों से है भरपूर 

वीवो ने पेश किया वाय70एस 5जी स्मार्टफोन  -कई खूबियों से है भरपूर 

नई दिल्ली । गुणवत्तायुक्त स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो ने अपनी वाय सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन वीवो वाय70एस 5जी पेश किया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ शानदार आस्पेक्ट रेशियो और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे धांसू फीचर दिए गए हैं। यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो ईएक्सवायएनओएस 880 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी दिया गया है। फोन 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। वीवो वाय70एस में आपको पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है, जो पंच-होल के अंदर मौजूद है। साइड फेसिंग फिगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन के रियर में तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 
ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 यूआई के साथ आने वाले वीवो वाय70एस में आपको 8 एनएम ईएक्सवायएनओएस 880 चिपसेट मिलेगा। फोन 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी वेरियंट में आता है। फॉग इल्यूजन, स्टारलाइट ब्लू और मून शैडो कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 1998 युआन ( करीब 21,200 रुपये) है। चीन में फोन की सेल 1 जून से शुरू होगी। कंपनी इस फोन को चीन के बाहर कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट ड्यूल-इंजन फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है। हेवी यूसेज और मल्टी-टास्किंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। वीवो ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। 
 

Related Posts