YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, कई इलाकों में हुआ जलभराव

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, कई इलाकों में हुआ जलभराव

तिरुवनंतपुरम । केरल में अब दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने दस्त क दे दी है।  लगातार हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। खासकर कोझीकोड के  वटकारा में लगा मानों बाढ़ सी आ गई। कोझीकोड इलाके में दो दिन का रेड अलर्ट  जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि अगले दो दिनों तक जिले में अत्यधिक  बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक बुलेटिन में  बताया गया है कि केरल में मॉनसून सक्रिय हो गया है और राज्य तथा केंद्र शासित  प्रदेश लक्षद्वीप के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कोझीकोड जिले के  वटकारा में 15 सेमी बारिश हुई तो, कुयीलांदी में भी नौ सेमी वर्षा दर्ज की गई। बता दें कि मौसम विभाग ने केरल के 10 जिलों में येलो अलर्ट (भारी बारिश की  संभावना) जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून एक जून  2020 को केरल पहुंच गया है जो इसके आने की सामान्य तारीख है। हालांकि अब दक्षिण पूर्वी और सटे हुए अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के मद्देनजर मछुआरों को अगले आदेश तक समंदर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। दरअसल, केरल में लगातार पिछले दो मॉनसून के दौरान भीषण बारिश हुई है, जिससे खासी तबाही मची, सैकड़ों लोगों की जान गई और लोग बेघर हुए थे। इस बार राज्य सरकार ने तबाही से लोगों को बचाने के लिए तैयारियां की हैं।

Related Posts