YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

हुंडई ने एक्सपोर्ट कीं 5000 कारें -कंपनी ने 8 मई से शुरू किया था प्रोडक्शन 

हुंडई ने एक्सपोर्ट कीं 5000 कारें -कंपनी ने 8 मई से शुरू किया था प्रोडक्शन 

नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान मई महीने में करीब 5000 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। हुंडई की ओर से भारत में 8 मई से दोबारा प्रोडक्शन शुरू किया गया था। चेन्नै प्लांट में शुरू हुए लिमिटेड प्रोडक्शन के बाद पहले ही दिन करीब 200 गाड़ियां बनाई गई थीं। इसके अलावा मारुति की ओर से भी एक्सपोर्ट और प्रोडक्शन दोनों का काम शुरू हो गया है, जो राहत देने वाला है। हुंडई इंडिया मोटर्स लिमिटेड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी अभी करीब 10 मॉडल एक्सपोर्ट करती है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए ना सिर्फ प्रोडक्शन बल्कि एक्सपोर्ट भी शुरू कर दिया गया है। मई महीने में कंपनी ने 5000 से ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। ह्यूंदै इंडिया मोटर्स लिमिटेड के सीईओ एसएम किम ने बताया कि प्लांट में सामान्य तरीके से काम शुरू कर दिया गया है। आगे भी ऐसी ही डिमांड की उम्मीद की जा रही है। कारमेकर कंपनी के सीईओ ने कहा कि अप्रैल में भले ही कंपनी की सेल इंडिया में जीरो रही लेकिन इस दौरान भी 1341 यूनिट्स वीइकल एक्सपोर्ट किए गए। बता दें, हुंडई साल 1999 से ही भारत से कारें एक्सपोर्ट कर रही है। विदेश में क्रेटा, वेन्यू और सैंट्रो जैसी कॉम्पैक्ट कारों की काफी डिमांड है, जो भारत से ही पूरी की जाती है। पिछले साल हुंडई की ओर से कुल 1,81,200 वीइकल्स का एक्सपोर्ट किया गया है। बता दें ‎कि लॉकडाउन के दौरान कार मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब लिमिटेड स्टाफ के साथ दोबारा प्रोडक्शन शुरू हो गया है। अप्रैल महीने में मारुति-सुजुकी और हुंडई जैसे काम मेकर्स के एक वीइकल की सेल तक नहीं हुई थी।
 

Related Posts