नई दिल्ली । महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर काम कर रहा है। कंपनी 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो की टेस्टिंग कर रही है।इसके अगले साल की शुरुआत में लांच होने की उम्मीद है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को हाल में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लीक तस्वीरों में नई स्कॉर्पियो काफी कवर की हुई है। एसयूवी सिग्नेचर 5-स्लॉट डिजाइन ग्रिल और अपडेटेड हैलोजन हेडलैम्प के साथ दिख रही है। हालांकि, फाइनल मॉडल में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है। इसमें चौड़े एयर इंटेक्स के साथ बड़ा फ्रंट बंपर और लंबा बोनट देखने को मिलेगा। लोअर वेरियंट्स में स्टील वील्ज और हायर वेरियंट्स में अलॉय वील्ज मिल सकते है। ज्यादा प्रॉमिनेंट वील आर्च, बोल्ड क्रीज, ब्लैक बी-पिलर और बड़ा टेलगेट नई स्कॉर्पियो के लुक को शानदार बनाएंगे।
नई स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी और इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा। लंबा वीलबेस होने से एसयूवी के अंदर दूसरी और तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को बेहतर लेगरूम मिलेगा। नई स्कॉर्पियो में तीसरी लाइन में फ्रंट फेसिंग बेच सीट स्टैंडर्ड दी जा सकती है। न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो के इंटीरियर की डीटेल अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए रियर एसी वेंट्स और नया मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील भी देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई स्कॉर्पियो हेड-अप डिस्प्ले यूनिट से लैस हो सकती है, जो ड्राइवर की सीट के सामने डैशबोर्ड पर होगी।
साइंस & टेक्नोलॉजी
पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो के न्यू-जेनरेशन मॉडल को अलग साल लांच करने की तैयारी में महिंद्रा