YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

होंडा ने वापस बुलाईं 65 हजार कारें

होंडा ने वापस बुलाईं 65 हजार कारें

मुंबई । कार बनाने वाली प्रमुखु वाहन कंवपी होंडा अपने 65,000 से ज्यादा वाहनों को रिकॉल कर रहा है। इन मॉडल्स के फ्यूल पंप में कुछ खामी सामने आई है जिसके चलते कंपनी इन्हें वापस बुला रही है। इस खामी के चलते गाड़ी का इंजन या तो रुक जाता है या स्टार्ट नहीं होता। यह खामी कंपनी के कई मॉडल्स में सामने आई है। गौरतलब है ‎कि कंपनी ने किस कार की कितनी यूनिट्स वापस बुलाई हैं। 20 जून से कंपनी प्रभावित मॉडल्स का फ्री रिप्लेसमेंट करेगी। इस कार 32,498 यूनिट्स कंपनी वापस बुला रही है। कार का साल 2018 का प्रॉडक्शन मॉडल वापस बुला रही है। सबसे ज्यादा इसी कार की यूनिट्स को कंपनी ने रिकॉल किया है।होंडा सिटीइस कार का 2018 मॉडल रिकॉल किया गया है। अमेज के बाद सबसे ज्यादा यूनिट्स इसी कार के वापस बुलाए गए हैं। कार के कुल 16,434 यूनिट्स वापस बुलाए गए हैं। होंडा डब्ल्यूआर-7वी इस कार का 2018 मॉडल रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस कार की 7,057 यूनिट्स रिकॉल की हैं जिन्हें 20 जून से रिप्लेस किया जाएगा। ​होंडा जैजइस कार की 7500 यूनिट कंपनी ने वापस बुलाई हैं। इस कार के 2018 मॉडल को कंपनी ने रिकॉल किया है। यह कंपनी की पॉप्युलर कार है। इन कारों के अलावा कंपनी ने होंडा की भी कुछ यूनिट्स को रिकॉल किया है। इस तरह कंपनी ने कुल 65,651 यूनिट्स वापस बुलाई हैं।
 

Related Posts