YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली 59 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव मरीज घर पर करा रहे इलाज

दिल्ली 59 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव मरीज घर पर करा रहे इलाज

नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। संक्रमितों में ज्यादातर ऐसे लोग शामिल हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। अगर हैं भी तो बेहद हल्के। ऐसे में दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 59 फीसदी लोग अस्पताल नहीं गए और अपने घर पर रहकर ही उपचार करवा रहे हैं। घरों में इलाज करवाने वाले 55 फीसदी लोग अभी तक कोरोना को मात दे चुके हैं। दिल्ली में शनिवार रात तक एक्टिव मरीजों की संख्या 28329 थी, जिसमें से 59 प्रतिशत मरीज यानी 17,381 लोग अपने घर में रहकर उपचार करवा रहे हैं। इन मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट तो पॉजिटिव आई है, लेकिन इनमें कोरोना के लक्षण गंभीर नहीं है। इसलिए इन्हें विशेषज्ञों ने घर में रहकर उपचार कराने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार के डॉक्टरों की टीम इन लोगों के संपर्क में है। यह टीम मरीजों को न केवल दवाएं बल्कि किस तरह अपनी इम्युनिटी बढ़ानी हैं, इस पर भी मरीजों को सलाह दे रही है। इसके अलावा तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम भी करती है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 61.48 प्रतिशत तक पहुंच गया है। दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 80188 है, जिसमें से 49301 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने की वजह उनका घर में रहकर उपचार कराना है। घरों में रहकर यह लोग जल्द स्वास्थ्य हो रहे हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच में तेजी लाने का फैसला किया। दिल्ली में शनिवार को एक ही दिन में करीब 20 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। दिल्ली में अब तक 4,78,336 लोगों की जांच की गई है। अभी हर एक लाख लोगों पर 24,166 लोगों की जांच की जा रही है, जो अन्य कई राज्यों से ज्यादा है।

Related Posts