
मुंबई । एशियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती की वजह से मंगलवार के कारोबारी दिन अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे चढ़कर 75.45 रुपए पर खुला। डालर में कमजोरी और घरेलू इक्विटी बाजार में बढ़त से रुपए में मजबूती रही है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार से सकारात्मक संकेत मिलने और अमेरिकी मुद्रा के दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ने से रुपए को समर्थन मिला। वहीं वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के दाम नीचे आने से सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 75.58 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।