YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जल्द आ रहा सैमसंग का गैलेक्सी एम31एस -फोन में 6000 एमएएच बैटरी और 64एमपी कैमरे 

जल्द आ रहा सैमसंग का गैलेक्सी एम31एस -फोन में 6000 एमएएच बैटरी और 64एमपी कैमरे 

नई दिल्ली ।  स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग जल्द ही नया गैलेक्सी एम31एस स्मार्ट फोन लाने जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 5,830 एमएएच (करीब 6000एमएएच) की लीथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। हाल ही में यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नजर आया था, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अब दक्षिण कोरिया में फोन की बैटरी सर्टिफाइड की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 5,830 एमएएच (करीब 6000एमएएच) की लीथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में भी 6000 एमएएच की बैटरी दी थी। नया एम31एस इसी स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल होगा। खास बात है कि बैटरी पर वैबसाइट का नाम भी लिखा था। बीआईएस एक इंडियन सर्टिफिकेशन एजंसी है। इसका सीधा मतलब है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी एम31एस में 6.4 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन में आने वाली 6000एमएएच की बैटरी 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,256 पॉइंट्स मिले थे। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी एम31 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि नए फोन की कीमत भी लगभग यही हो सकती है। अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सेमसंग गैलेक्सी एम31एस में 6 जीबी की रैम, सैमसंग एक्सीनाेस  9611 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64एमपी+ 8एमपी+ 5एमपी + 5एमपी का रियर कैमरा सेटअप और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
 

Related Posts