YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में अब जल्द खुलेंगे होटल और रेस्त्रां, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन 

महाराष्ट्र में अब जल्द खुलेंगे होटल और रेस्त्रां, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन 

मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में सैलून खोलने की परमिशन दी थी अब जल्द ही होटल भी खुलने की परमिशन देने वाली हैं. राज्य में होटल कब खुलेंगे, राज्य सरकार की ओर से जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी और इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की जाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के होटल मालिकों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में होटल एवं रेस्तरां फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप दिये जाने के बाद लिया जाएगा. होटल एवं लॉज के विभिन्न संघों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल उद्योग ने पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एक अन्य बैठक को संबोधित करते हुए मुख्मयंत्री उद्धव ठाकरे ने कंपनियों से अपने श्रमिकों की छंटनी नहीं करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘होटलों और रेस्तरां को फिर से खोले जाने के लिये एसओपी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह पूरा हो जाने पर होटलों और रेस्तरां को फिर से खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा.’’
- आदित्य ठाकरे ने की होटल उद्योग की भूमिका की तारीफ
इस बीच, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में होटल उद्योग की भूमिका की सराहना की. उन्होंने एक डिजिटल बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘होटल उद्योग ने अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे कर्मियों को होटल और लॉज में रहने की जगह देकर (कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में) पहले दिन से ही अहम भूमिका निभाई है.’’
 

Related Posts