YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 6,800 एमएएच दमदार बैटरी और चार कैमरों के साथ आएगा नया सैमसंग गैलस्की एम41

 6,800 एमएएच दमदार बैटरी और चार कैमरों के साथ आएगा नया सैमसंग गैलस्की एम41

नई दिल्ली । खबर थी कि सैमसंग की गैलेक्सी एम41 और एम51 को पेश करने की फिलाहल कोई योजना नहीं है। लेकिन 3सी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि फोन को 28 जून को मंजूरी मिल गई है। लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम41 पर काम कर रही है, और इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी बताई जा रही है।
मायस्मार्टप्राइस पर छपी खबर के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6,800एमएएच दमदार बैटरी दी जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की लीथियम-आयन बैटरी चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट की गई है। बताया गया कि फोन की बैटरी 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। नया स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी एम40 का अपग्रेड वेरिएंट होगा, जिसमें 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एम41 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी और रिजोलूशन (1,080x2,340 पिक्सल) के साथ आएगा। फोन एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में 6 जीबी तक की रैम और एक्सीनोस 9630 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा।
सैमसंग ने मार्च 2020 में गैलक्सी एम21 लॉन्च किया था, जिसमें सबसे खास बात इसमें मौजूद 6000एमएएच बैटरी है। गैलेक्सी एम21 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोलूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में आक्टावास-कोर एनीनास 9611 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह  नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा लगा होगा। फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 6000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

Related Posts