YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सेंसेक्स 187 अंक और निफ्टी 36 अंक मजबूत होकर बंद , लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी

सेंसेक्स 187 अंक और निफ्टी 36 अंक मजबूत होकर बंद , लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी


मुंबई । देश में कोरोना संकट के बीच शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई दी। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 187 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनियों में हुए नुकसान की भरपाई हुई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को 187.24 अंक मजबूत होकर 36,674.52 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंक की बढ़त के साथ 10,799.65 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहा।
इसमें करीब 8 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व,इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक में भी तेजी रही।दूसरी तरफ एनटीपीसी, आईटीसी, पावरग्रिड और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।कारोबारियों के अनुसार घरेलू निवेशकों ने वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख को महत्व नहीं दिया और लगातार विदेशी पूंजी प्रवाह तथा बेहतर मानसून जैसे सकारात्मक बातों पर ध्यान दिया।शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और 348.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। हालांकि, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखकर निवेशक थोड़े चिंतित नजर आए। इससे तेजी पर कुछ अंकुश लगा। दुनिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग में गिरावट रही। जापान के तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.02 प्रतिशत घटकर 42.66 डॉलर प्रति बैरल रहा।वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 74.93 पर बंद हुआ। 

Related Posts