YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा मोटर्स की नया मॉडल लाने की तैयारी  -मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो को देगी टक्कर 

टाटा मोटर्स की नया मॉडल लाने की तैयारी  -मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो को देगी टक्कर 

नई दिल्ली । पिछले कुछ सालों में टाटा मोटर्स एमपीवी सेगमेंट में नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। टाटा की यह एमपीवी मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो को टक्कर देगी। टाटा की इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन इस कार में कंपनी 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दे सकती है। मारुति की अर्टिगा को एमपीवी सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। इस कार मारुति ने पिछले साल बीएस6 इंजन के साथ भी पेश किया था। बीएस6 मारुति अर्टिगा की कीमत 7.54 लाख से 10.05 लाख रुपये के बीच है। इससे पहले इसकी (सिर्फ पेट्रोल इंजन) कीमत 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये के बीच थी। 
मारुति अर्टिगा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। टाटा मोटर्स की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल हुए जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। यह 250-300 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। फास्ट चार्जिंग के साथ यह 1 घंटे में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। इसे अगले साल के अंत लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी। बता दें ‎कि कई नए मॉडल बाजार में उतारे हैं। पिछले साल कंपनी ने टाटा हैरियर भी बाजर में उतारी थी। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज भी इस साल लॉन्च हुई थी। कंपनी ने बीएस6 इंजन के साथ भी अपने मॉडल्स को अपग्रेड किया। कंपनी ने अपने कई मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किए। 
 

Related Posts