YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

  सूरज की सबसे नजदीकी तस्वीरें, दिखाई दीं अनगिनत लपटें

  सूरज की सबसे नजदीकी तस्वीरें, दिखाई दीं अनगिनत लपटें

वाशिंगटन । हमारा सूर्य हमेशा से ही रहस्य और आकर्षण का केंद्र रहा है। पृथ्वी से दूरी और भयंकर तापमान की वजह से भले ही मनुष्य वहां तक नहीं पहुंचा लेकिन नासा के ऑर्बिटर की मदद से इसकी सबसे नजदीकी तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में हर जगह पर अनगिनत आग जलती दिख रही हैं। गुरुवार को ऑर्बिटर की इन तस्वीरों को जारी किया गया है। यह ऑर्बिटर नासा ने फरवरी में लॉन्च किया था। इस सोलर ऑर्बिटर को केप केनवेरल से रवाना किया गया था। जब उसने ये बेशकीमती तस्वीरें खींची तो वह पृथ्वी और सूर्य के बीच की लगभग आधी दूरी पर था। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हर जगह पर छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठ रही हैं। अंतरिक्ष वैक्षानिक और इस प्रोजेक्ट के मुख्य सदस्य डेनियल मुलर ने इन लपटों का नाम कैंपफायर दिया है। 10 फरवरी को इस ऑर्बिटर को लॉन्च किया गया था जिसमें 10 यंत्र और 27 टेलिस्कोप लगे हैं। ऑर्बिटर ने ये तस्वीरें सूरज से लगभग 7 करोड़ 70 लाख किलोमीटर की दूरी से ली हैं। यह ऑर्बिटर सूर्य के 4 करोड़ 20 लाख किलोमीटर नजदीक तक जाएगा।
 

Related Posts