YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इस साल आने वाली हैं नई हैचबैक कारें

 इस साल आने वाली हैं नई हैचबैक कारें

 भारत में चार शानदार हैचबैक कारें आने वाली हैं। मारुति सुजुकी नई ऑल्टो लाने वाली है। इसे इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जाएगा। नई ऑल्टो का डिजाइन पूरी तरह नया होगा। यह कार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए गए फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। इसका इंटीरियर भी वर्तमान मॉडल से बेहतर होगा। इसमें चारों पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट अलर्ट समेत अन्य फीचर्स मौजूद होंगे। नई ऑल्टो में वर्तमान मॉडल वाले 800सीसी और 1-लीटर वाले इंजन का विकल्प मिलेगा। ये दोनों इंजन बीएस6के अनुकूल होंगे और वर्तमान मॉडल से ज्यादा पावर और बेहतर माइलेज देंगे। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसपास होगी।
टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज को इस साल जून-जुलाई तक लॉन्च करने वाली है। यह 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए टाटा 45एक्स कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन है। शानदार लुक वाली अल्ट्रॉज तीन इंजन विकल्प में आ सकती है। इसमें एक टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। इसके अलावा नेक्सॉन एसयूवी वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन इस प्रीमियम हैचबैक में होगा। अल्ट्रॉज की कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर हैचबैक ग्रैंड आई10 का नया अवतार इस साल जून-जुलाई तक लॉन्च करने वाली है। नई ग्रैंड आई10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह वर्तमान मॉडल से कम ऊंची होगी। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। नई आई10 में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। 

Related Posts