YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला है। इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंक तकरीबन 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 39200 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78 अंक करीब 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 11770 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दुनिया भर से मिले संकेतों और घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखी गई , उनमें आईसीआईसीआई बैंक (2.51 फीसदी), कोल इंडिया (2.44 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.66 फीसदी), वेदांता (1.52 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.48 फीसदी) शीर्ष 5 में शामिल रहे। वहीं, बढ़त वाले निफ्टी के शीर्ष 5 शेयरों में कोल इंडिया 2.50फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.46फीसदी, इंडियन ऑइल 2.44फीसदी हीरो मोटोकॉर्प 1.75फीसदी और एशियन पेंट्स 1.65फीसदी तक ऊपर आये हैं। इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों के भाव नीचे आये हैं, उनमें टाटा मोटर्स डीवीआर (0.94फीसदी), टाटा मोटर्स (0.91फीसदी), इन्फोसिस (0.61फीसदी), टाटा स्टील (0.26फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.21फीसदी) शामिल रहे। वहीं, निफ्टी पर टाटा मोटर्स के शेयर 1.19फीसदी, इन्फोसिस 0.86 फीसदी, टाटा स्टील 0.57फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.31 फीसदी और हिंदुस्तान लीवर के शेयर 0.03फीसदी तक कमजोर हो गए।सुबह सभी शेयर हरे निशान पर थे। बैंक शेयरों में हो रही खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी शानदार बढ़त दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.45 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है जबकि निजी बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 30413.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार ने 9 सत्रों में दोबारा रिकॉर्ड बनाया है। तेजी में टीसीएस और टाटा मोटर्स का बड़ा योगदान है। एक महीने में टीसीएस 7 उछला है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 15535.89 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15174.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Related Posts