YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

किआ मोटर्स भारत में अपनी तीसरी कार किआ सॉनेट पेश की 

किआ मोटर्स भारत में अपनी तीसरी कार किआ सॉनेट पेश की 

नई दिल्ली । किआ मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कार किआ सॉनेट पेश कर दी है। कंपनी ने कार को सब 4 मीटर कैटिगरी में पेश किया है। किआ की यह कार इस साल की सबसे चर्चित कारों में से एक है। भारत में किआ की तीसरी कार है।इसके पहले कंपनी किआ सेल्टॉस और कार्निवाल पेश कर चुकी है। इन दोनों कारों को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है।कंपनी ने बताया कि कार को खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है। किआ सॉनेट को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया हैं। यहीं से दुनिया के अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने सॉनेट को एक कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है।कार आईएमटी और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है। किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में बॉस का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
किआ ने कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल,6 स्पीड एटी और 6 स्पीड आईएमटी का ऑप्शन मिलता है।सॉनेट जीटीलाइन को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे। किआ की इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग,एबीएस के ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिस असिस्ट कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स शामिल है। 
 

Related Posts