YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल में मॉनसून में 35 फीसदी कम बारिश, दो दिन के लिए यलो अलर्ट -9 और 10 अगस्त को भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की 

 हिमाचल में मॉनसून में 35 फीसदी कम बारिश, दो दिन के लिए यलो अलर्ट -9 और 10 अगस्त को भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून को प्रवेश किये हुए एक महीने से भी अधिक समय हो चुका है, लेकिन मॉनसून ने अभी भी रफ्तार नहीं पकड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार, अब भी प्रदेश में सामान्य से 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब मौसम विभाग ने 9 और 10 अगस्त को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में इन दो दिनों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में भूस्खलन, पेड़ गिरने, नदी नालों में जल स्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लु, हमीरपुर और बिलासपुर में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में मौसम 13 अगस्त तक खराब रहने वाला है। 
 बारिश कम होने के कारण फिलहाल प्रदेश में उमस भरा मौसम बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालाकि शिमला में दिन भर हल्की बारिश का दौर जारी रहा। धर्मशाला, सोलन, कांगड़ा, डलहौजी और मनाली में भी बादल बरसे। रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर लगातार तीसरे दिन भी हल्की बर्फ गिरी। ऊना में अधिकतम तापमान 37.8, भुंतर में 35.2, मंडी में 34.3, सुंदरनगर में 33.5, बिलासपुर में 32.1, हमीरपुर में 31.9, नाहन में 31.8, सोलन में 31.5, कांगड़ा में 29.3, पालमपुर में 27.3, धर्मशाला में 26.4, मनाली में 26.8, शिमला में 25.8, कल्पा में 25.7 और केलांग में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
 

Related Posts