YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 आंध्र प्रदेश में सीएम ने शुरू की वाईएसआर चेयुत्था स्कीम -महिलाओं को मिलेगी सालाना 18750 रुपये की आर्थिक मदद

 आंध्र प्रदेश में सीएम ने शुरू की वाईएसआर चेयुत्था स्कीम -महिलाओं को मिलेगी सालाना 18750 रुपये की आर्थिक मदद

हैदराबाद।  कोरोना संकट काल में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे लाने के लिए वाईएसआर चेयुत्था नामक स्कीम को शुरू किया। स्कीम में समाज के अलग-अलग तबके की महिलाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के तहत एससी, एसटी, बीसी और अल्पसंख्यक समुदाय की करीब 23 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके तहत 45-60 साल की उम्र की महिलाओं को 18750 रुपये का सालाना इंटेनसिव मिलेगा, चार साल में ये बढ़कर 75 हजार रुपये सालाना तक जाएगा। सरकार के मुताबिक, इससे बजट पर 17 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
 सीएम जगन मोहन रेड्डी ने ऐलान किया कि इस स्कीम के तहत 45 से 60 उम्र तक की करीब 8 लाख विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा, इन्हें पहले ही सरकार की ओर से उन्हे 2 हजार रुपए पेंशन मिल रही है और अब ये अतिरिक्त मदद मिलेगी। 
सरकार की ओर से अब इन महिलाओं को हर साल करीब 45 हजार रुपये की मदद दी जा रही है, साथ ही सभी को कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है। गौरतलब है कि जगन रेड्डी ने चुनाव के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण का वादा किया था, इसके अलावा उन्हें बड़ी संख्या में महिला वोटरों का साथ भी मिला था।
 

Related Posts