YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलजमा

 दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलजमा

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर काफी पानी भर गया है। इस कारण कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। मिंटो ब्रिज पर जम जमाव के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में सड़क पानी में डूब गई है। गाजियाबाद में एक अंडरपास पर भरे पानी में युवक के डूबने की सूचना है। सेंट्रल दिल्ली के जनपथ इलाके में भी सड़क पर पानी भर गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनसीआर के इलाकों में भी दिल्ली जैसी स्थिति हो गई है। बारिश के बाद नोएडा की कई प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया है। जाम के कारण नोएडा सेक्टर-15ए में सड़क पर गाड़ियों की लंबी लग गई। वहीं गाजियाबाद में गोशाला अंडरपास पर जमा पानी में एक युवक डूब गया। इसकी सूचना मिलते ही वहां पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे युवक को बाहर निकाला। आईएमडी ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। शुक्रवार की सुबह धूप निकली थी लेकिन दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। आर्द्रता का स्तर 77 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने आकाश में बादल छाए रहने और शाम तक मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। कल दिल्ली का न्यूनत तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 30 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 03  सितंबर को दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
 

Related Posts