YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा ने दूरसंचार कारोबार के लिए 16,439 करोड़ का प्रावधान ‎किया

टाटा ने दूरसंचार कारोबार के लिए 16,439 करोड़ का प्रावधान ‎किया

मुंबई । टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने बंद हो चुके दूरसंचार कारोबार के लिए 16,439 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। इसके साथ ही अपने दूरसंचार कारोबार के लिए टाटा संस द्वारा बट्टेखाते में डाली गई कुल रकम अब करीब 60,000 करोड़ रुपए हो गई है। दिसंबर 2019 में दूरसंचार विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) और टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएमएल) के लिए लाइसेंस शुल्क, स्पेक्ट्रम उपयोगिता शुल्क, ब्याज, जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज के रूप में 16,612 करोड़ रुपये की मांग की थी। खबरों के अनुसार, टाटा संस इस मद में 2,197 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर चुकी है। वित्त वर्ष के दौरान समेकित स्तर पर कंपनी का कर बाद लाभ 28,463 करोड़ रुपए से घटकर 10,916 करोड़ रुपए रह गया।
 

Related Posts