YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

कानों सुनी: भैया अब तो हमाये वोट की कीमत के 7 हजार रूपैय्या हमें दे दो

कानों सुनी: भैया अब तो हमाये वोट की कीमत के 7 हजार रूपैय्या हमें दे दो

भोपाल । मप्र में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं ने टिकट पक्की होने से अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन क्षेत्र में उन्हें तरह-तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। जहां एक तरफ लोग उपेक्षित विकास और आश्वासन का मुद्दा उठाकर नेताजी को घेर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनसे पार्टी छोडऩे को विश्वासघात बता रहे हैं। माननीय जैसे-तैसे जवाब देकर मतदाताओं को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं। एक माननीय उस समय पानी-पानी हो गए जब उनसे एक मतदाता ने अपने वोट की कीमत 7 हजार रुपए मांग ली।
दरअसल, इस प्रकरण की चर्चा इन दिनों प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक वीथिका में चटखारे लेकर की जा रही है। चर्चा है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के एक मंत्री को मात देकर कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतने वाले विधायक ने पार्टी बदली, तो उनके क्षेत्र के मतदाता पार्टी बदलने से खासे नाराज हैं। सूत्र बताते हैं कि गत दिनों माननीय को एक निगम का पद देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया, तो उन्हें लगा होगा कि उनके क्षेत्र की जनता खुश हो गई होगी। इसी खुशफहमी में पड़कर वे अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े। एक चौराहे पर जब वे अपने समर्थकों के साथ लोगों से मिल रहे थे, तभी एक मतदाता ने जाकर उनका अभिवादन किया। बुंदेलखण्ड का वह मतदाता, नेताजी की तरह मुखर था। उसने कहा भैया हमने कांग्रेस को वोट दओ थो। आप हम लोगन के वोट से विधायक बने। सुनो है 35 करोड़ लेकर आपने पार्टी बदल दई है। आपको मंत्री पद का दर्जा भी मिल गओ है। 67484 लोगन ने वोट दओ तब आप विधायक बने थे। वामे हमाओ हिस्सा 7 हजार बनत है। आप फिर चुनाव लड़ रहे है, तो पिछली बार की वोट के जो पैसा आपको मिले है, वह हमें दे दो। यह सुनकर नेताजी बिना जबाब दिए, मुस्कराते हुए चल दिए। बुंदेलखण्ड एवं चम्बल संभाग के मतदाता बड़े मुखर है। वह अपनी बात पूरी आक्रमकता से रखते हैं। अब देखना यह है कि जिन विधायकों ने पार्टी बदली है। उन्हें अपने मतदाताओं का वोट मिलता है या नहीं। 
 

Related Posts