YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अगस्त में कम हुई जीएसटी: वसूली, 86449 करोड़ हुआ टैक्स कलेक्शन

अगस्त में कम हुई जीएसटी: वसूली, 86449 करोड़ हुआ टैक्स कलेक्शन

मुंबई । जुलाई के मुकाबले अगस्त में जीएसटी वसूली में कमी आई है। जुलाई के 87,422 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर ये 86,449 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं अगस्त में सेंट्रल जीएसटी वसूली 16,147 करोड़ रुपए से घटकर 15,906 करोड़ रुपए हो गई है। स्टेट जीएसटी  21,418 करोड़ रुपए से घटकर 21,064 करोड़ रुपए हो गई। वहीं अगस्त में इंटीग्रेटेड जीएसटी वसूली 42,592 करोड़ रुपए से घटकर 42,264 करोड़ रुपए रही है। अगस्त में जीएसटी सेस वसूली 7,265 करोड़ रुपए से घटकर 7215 करोड़ रुपए रहा है। अगस्त में सेटलमेंट के बाद सेंट्रल जीएसटी रेवेन्यू 34,122 रुपए और स्टेट जीएसटी रेवेन्यू 35,714 करोड़ रुपए रही। ‎वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि इस साल अगस्त में टैक्स कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले सिर्फ 88 फीसदी रहा है। पिछले साल जीएसटी कलेक्शन 98,202 करोड़ रुपए था। ये गिरावट इसलिए भी है क्योंकि छोटे कारोबारियों ने मा‎सिक रिटर्न नहीं भरा है। बयान में आगे कहा गया है कि 5 करोड़ से कम के आय करदाता सितंबर तक रिटर्न फाइल में छूट का फायदा उठा रहे हैं। इसमें कहा गया कि, पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले इस साल उसी अवधि के दौरान आयातित वस्तुओं से  77 फीसदी टैक्स आया है। जबकि घरेलू लेन-देन से 92 फीसदी टैक्स आया है।
 

Related Posts