YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सैमसंग 2021 में फ्लैगशिप फोन एस21 करेगी लॉन्च  -एस21 में दिया जा सकता है एस-पेन

 सैमसंग 2021 में फ्लैगशिप फोन एस21 करेगी लॉन्च  -एस21 में दिया जा सकता है एस-पेन

नई दिल्ली । सैमसंग कंपनी साल 2021 में फ्लैगशिप फोन एस21 प्रस्तुत कर सकती है। इस फोन में एस-पेन सपोर्ट दिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस20 के सक्सेसर को गैलेक्सी एस21 के नाम से जाना जाता है, जो एस पेन के साथ आएगा। हालांकि ये सुविधा सिर्फ अल्ट्रा वेरिएंट पर ही होगी। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 लाइन के तहत तीन डिवाइस लॉन्च करेगा, जिनमें एस21, एस21 प्लस और एस21 अल्ट्रा शामिल है। एस21 लाइन अप को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि गैलेक्सी एस21 को अनबाउंड वेरिएंट के साथ कोड किया गया है, जिसमें एम1, एन2 और ओ3 शामिल हैं। एस पेन जाहिर तौर पर ओ3 मॉडल के साथ आ सकता है। 
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट को बंद कर सकता है और इसके बजाय अगले साल एस-पेन से लैस गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 लॉन्च कर सकता है।माना जा रहा है कि अगर सैमसंग नोट सीरीज को खत्म करने का फैसला करता है, तो फ्लैगशिप को हर साल लॉन्च किया जाएगा, जो स्मार्टफोन की फोल्ड सीरीज है। गार्टनर के मुताबिक सैमसंग ने दूसरी तिमाही में लगभग 5।5 करोड़ यूनिट बेचने के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान बनाए रखा। इसके अलावा लीक हुई खबरों के मुताबिक अगले फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में भी कंपनी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ही देने वाली है। हालांकि, ये एक नया सेंसर होगा और सैमसंग एस20 अल्ट्रा में इस्तेमाल किए गए एचएम1 सेंसर का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फिलहाल सैमसंग हर महीने लगभग 600,000 फोल्डेबल पैनल बनाने में सक्षम है और साल के आखिर तक हर महीने 10 लाख फोल्डिंग डिस्प्ले के अंतिम लक्ष्य की योजना है। कंपनी हर साल लगभग एक करोड़ गैलेक्सी नोट डिवाइस भी बेचती है। 
 

Related Posts