YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 टिकटॉक की जगह लेगा फेसबुक का शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप इंस्टाग्राम रील्स 

 टिकटॉक की जगह लेगा फेसबुक का शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप इंस्टाग्राम रील्स 

नई दिल्ली । चीइनीज एप टिकटॉक की गैरमौजूदगी में लाखों भारतीय अपनी कौशल दिखाने के लिए नए मंच की तलाश में हैं।इस ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप इंस्टाग्राम रील्स भारत में शुरू कर दिया। रील्स टैब नेवीगेशन बार पर एक नया टैब होगा, जो इंस्टाग्राम में एक्सप्लोर टैब को रिप्लेस कर देगा। रील्स के माध्यम से आप 15 सेकेंड का मल्टीक्लिप वीडियो और ऑडियो रिकार्ड तथा एडिट कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें नए इफेक्ट्स और कौशल टूल्स के माध्यम से वैल्यू एडिशन कर सकते हैं। फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म-इंस्टाग्राम ने इसी महीने की शुरुआत में रील्स की टेस्टिंग शुरू की थी।
फेसबुक इंडिया के निदेशक (पार्टनरशिप्स) मनीष चोपड़ा ने कहा,भारत पहला ऐसा देश है, जहां हम रील्स शुरू कर रहे हैं।भारत में लोगों में हमारे द्वारा काफी कौशलता देखी है। हमें आशा है कि लोग रील्ड का आनंद लेने वाले है। रील्स को अभी यूरोप में नहीं शुरू किया गया है। टिकटॉक के जाने के बाद इंस्टाग्राम रील्स युवा भारतीयों का सबसे पसंदीदा एप बन गया था।शोध के मुताबिक 18 से 29 साल के बीच के 10 में सात भारतीय पसंद करते हैं और उनका कहना है कि वे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के तौर पर उपयोग में लाना चाहते हैं। 68 फीसदी टिकटॉक कंटेंस क्रिएटर्स का कहना है कि वे आने वाले समय में भारतीय या फिर नॉन-चाइनीज वीडियो शेयरिंग एप उपयोग में लाएंगे।
 

Related Posts