YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कोरोना संकट ने अमीरों को सस्ते में लग्जरी मकान खरीदने का मौका दिया 

कोरोना संकट ने अमीरों को सस्ते में लग्जरी मकान खरीदने का मौका दिया 

बेंगलूरु । पिछले दो महीनों के दौरान देश में एक करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत के लग्जरी मकानों की बिक्री बाकी सेगमेंट्स के मुकाबले बेहतर रही है।इसका कारण कोरोना महामारी ने अमीरों को सस्ते में लग्जरी मकान खरीदने का मौका दिया है। साथ ही बिल्डर्स पेमेंट के कई आसान विकल्प भी दे रहे हैं,इसकारण सेगमेंट के मकानों की बिक्री बेहतर हुई है। पिछले कई वर्षों से इस सेगमेंट के मकानों की बिक्री सुस्त रही है और पिछले दो महीनों में आई तेजी का मतलब यह नहीं है कि इसमें रिकवरी पूरी तरह लौट आई है। लेकिन इसकी हालत मिड मार्केट सेगमेंट यानी 40 से 80 लाख रुपये की कीमत वाले मकानों की तरह बदतर नहीं है। कोरोना, वैतन कटौती और बेरोजगारी बढ़ने के कारण यह सेगमेंट बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
बाजार जानकार ने कहा,पिछले कुछ महीनों में महंगे अपार्टमेंट्स और विला की अच्छी बिक्री हुई है। इन मकानों का एरिया 2,500 से 4500 वर्ग फीट के बीच है। अगस्त में 7-8 अपार्टमेंट्स की बिक्री हुई जिनमें प्रत्येक की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी। किसी महीने 5 अपार्टमेंट्स भी बिक जाएं,तब अच्छा माना जाता है। महंगी प्रॉपर्टीज का कारोबार करने वाली रियल एस्टेट कंपनी का कहना है कि उसने पिछले दो महीनों में 75 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट्स की ब्रिकी की है। इनमें अधिकांश बिक्री उत्तरी बेंगलूरु इलाके में हुई। 
 

Related Posts